• Welcome
  • Nandan Sanskrit College.

Welcome to Nandan Sanskrit College.

नन्दन संस्कृत महाविद्यालय

बिहार प्रदेश के मधुबनी जिला अन्तर्गत इसहपुर गाॅव में पूर्व से ही एक संस्कृत उच्च विद्यालय चल रहा था, जिसमें मध्यमा तक की पढ़ाई थी। इस विद्यालय में मध्यमा उत्तीर्ण छात्रों को शास्त्री कक्षा में नामा»न हेतु या तो बहुत दूर जाना पड़ता था अथवा अधिकंश छात्र मध्यमा के बाद पढ़ाई छोड़ देते थें। इस समस्या को लेकर उस विद्यालय के संस्थापक बाबू जी बावू सामाजिक कार्यकत्र्ता लक्ष्मी नन्दन झा एवं पे0 विशेश्वर झा ने पक 1964 में इसहपुर एवं निकटवर्ती गाॅव के प्रवुद्धजनां की एक आमसभा बुलाई तथा उस सभा में उपस्थिति विद्वानां के समक्ष मध्यमा परीक्षोतीर्ण छात्रों की समस्या को रखा गया।

Read More

Photo Gallery

More

Imortant Links

KSDSU NAAC e-PG Pathsala CIC UGC